Chehre Ke Tanav Se Mukti - Osho


हर रात सोने से पहले अपने बिस्तर पर बैठें और मुंह बनाना शुरू करें। ठीक वैसे ही जैसे छोटे बच्चे करते हैं और उसका आनंद लेते हैं। तरह-तरह के चेहरे: अच्छे बुरे, सुंदर कुरूप, ताकि पूरा चेहरा और मांसपेशियां हिलने लगें। आवाजें निकालें, निरर्थक आवाजें। फिर दस पंद्रह मिनट के लिए झूमें, शरीर को हिलाएं। और फिर सो जाएं।
सुबह स्नान करने से पहले आईने के सामने खड़े रहें और फिर से मुंह बनाएं। आईने के सामने खडे होना उपयोगी होगा: आप देख पाएंगे और प्रतिसंवेदित कर पाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments