Osho Hindi Audio Discourses : Bin Bati Bin Tel


➡️ Bin Bati Bin Tel (Hindi):
इस प्रवचनमाला में बोधकथाओं के माध्यम से ओशो ने मन और जीवन, प्रेम और श्रद्धा, बोध और विश्वास जैसे अनेक विषयों पर एक अपूर्व अंतर्दृष्टि प्रदान की है। ओशो आमंत्रण देते हैं, ‘‘उस दीये को खोजो, जो बिना तेल के जलता है, बिना बाती के, वह तुम्हारे भीतर है; उसे तुमने कभी खोया नहीं, एक क्षण को उसे खोया नहीं है, अन्यथा तुम हो ही नहीं सकते थे।’’


Post a Comment

Previous Post Next Post