Osho Hindi Audio Discourses : Neti - Neti : Sambhavanao Ki Aahat


Neti - Neti : Sambhavanao Ki Aahat (Hindi) :
अध्यास का अर्थ है, जैसा नहीं है वैसा देखना।और सत्य का अर्थ है, जैसा है वैसा ही देखना। हम जो भी देखते हैं, वह अध्यास है। हमारी दृष्टि में हम सम्मिलित हो जाते हैं और जो भी हमारा अनुभव है, वह वस्तुगत, आब्जेक्टिव नहीं होता, सब्जेक्टिव, आत्मगत हो जाता है। जो वहां बाहर है, जैसा है, वैसा ही हम तक नहीं पहुंचता; हमारा मन उसे विकृत कर लेता है। सजा-संवार लेता है; सजावट कर देता है; आभूषण पहना देता है; काट-छांट कर देता है; छोटा, बड़ा, बहुत-बहुत रूपों में उसे रूपांतरित कर देता है।
Image



Osho Hindi Audio Discourses : 


Post a Comment

0 Comments