Osho Hindi Audio Discourses : Neti Neti -Satya Ki Khoj


Neti Neti -Satya Ki Khoj (Hindi):
जीवन में जो भी महत्वपूर्ण हैवह छिपा हुआ है। जो प्रकट होता हैवह ऊपर की खोल है। जो अप्रकट रह जाता हैवह भीतर का प्राण है।
शरीर दिखाई पड़ता हैक्योंकि शरीर ऊपर की खोल है। वह नहीं दिखाई पड़ताजो शरीर के भीतर है। लेकिन इस कारण नहीं दिखाई पड़ने वाले का मूल्य कम नहीं हो जाता। बल्कि नहीं दिखाई पड़ता हैइसलिए उसकी खोज और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है।
कहीं ऐसा न हो जाये कि जो दिखाई पड़ता हैहम उसी को सत्य मानकर समाप्त हो जायें। कहीं ऐसी भूल न हो जाये कि जो दिखाई पड़ता हैहम उसी को सब कुछ मानकर रुक जायें। जो नहीं दिखाई पड़ता हैवह भी है। नहीं दिखाई पड़ने का कुल अर्थ इतना है कि सामान्य आंखों से नहीं दिखाई पड़ता है। लेकिन जो थोड़ी जो अंतर्दृष्टि पैदा करेंविवेक पैदा करेंसमझ पैदा करेंउन्हें वह भी दिखाई पड़ना शुरू हो जाता है।
Image



Osho Hindi Audio Discourses : 

Post a Comment

0 Comments