Samaj - Osho

समझ - ओशो


समझ का अध्ययन नहीं किया जा सकता; इसे तुम्हें कोई सिखा नहीं सकता। तुम्हें अपना दिपक खुद बनना होगा। तुम्हें इसकी खोज और तलाश अपने ही भीतर करनी होगी, क्योंकि यह तुम्हारे अंतरतम में पहले ही मौजूद है। यदि तुम गहरे में गोता लगाओ तो तुम इसे खोज लोगे। तुम्हें यह सीखना होगा कि कैसे स्वयं के भीतर गहरा गोता लगाया जाए--शास्त्रों में नहीं, बल्कि अपने स्वयं के अस्तित्व में।

Post a Comment

Previous Post Next Post