Osho Hindi Audio Discourses :Pad Ghoongharu Bandh


Pad Ghoongharu Bandh (Hindi):





  • काम-ऊर्जा का रूपांतरण--संभोग में साक्षीत्व से कामवासना स्वाभाविक है।
  • उससे लड़ना नहीं; अन्यथा उसके विकृत-रूप चित्त को घेर लेंगे।
  • काम (Sex) को समझो और काम-कृत्य (Sex-Act) को भी ध्यान का विषय बनाओ।
  • काम में, संभोग में भी साक्षी (Witness) बनो।

  • संभोग में साक्षीभाव के जुड़ते ही काम-ऊर्जा (Sex-Energy) का रूपांतरण प्रारंभ हो जाता है।वह रूपांतरण ही ब्रह्मचर्य है।
  • ब्रह्मचर्य काम का विरोध नहीं--काम-ऊर्जा का ही ऊर्ध्वगमन है।
  • जीवन में जो भी है उसे मित्रता से और अनुग्रह से स्वीकार करो।
  • शत्रुता का भाव अधार्मिक है।




  • Osho Hindi Audio Discourses :

    Post a Comment

    0 Comments