Osho Hindi Audio Discourses : Sahaj Samadhi Bhali

Sahaj Samadhi Bhali (Hindi)

 सहज जीवन द्वारा सहज समाधि मिल सकती है, इस सत्य का उदघाटन ओशो ने विविध बोध-कथाओं द्वारा किया है। ओशो कहते हैं जिसे हम खोजने निकलते हैं वह पाया ही हुआ है। जिस दिन पाने की सारी वासनाएं पक कर गिर जाती हैं वैसे ही सत्य के दर्शन हो जाते हैं। ओशो कहते हैं, जहां सब मौन हो जाता है, जहां सब शून्य हो जाता है, जहां कोई लहर नहीं उठती, मात्र सन्नाटा रह जाता है, वह ‘‘शून्य हो जाने की कला ही महाकला है।’’
Osho Hindi Discourses : Sahaj Samadhi Bhali



Osho Hindi Audio Discourses (Hindi) :

Post a Comment

0 Comments